News Cope

Latest Daily News

रायबरेली में बीच रास्ते रोका गया राहुल गांधी का काफिला, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया विरोध

राहुल गांधी के रायबरेली में दौरे के बीच जमकर हंगामा हुआ. बीजेपी नेता दिनेश प्रताप सिंह ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ नारेबाजी की. मंत्री और उनके समर्थक राहुल गांधी के काफिले के आगे सड़क पर बैठ गए और राहुल गांधी को वापस भेजने के लिए नारेबाजी करने लगे, जिसके बाद पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई.

दरअसल, राहुल गांधी अपने लोकसभा क्षेत्र रायबरेली में दो दिवसीय दौरे पर गए हैं. इसी बीच बीजेपी के राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह और उनके समर्थकों ने राहुल गांधी के काफिले को रोकने की कोशिश की.

‘राहुल गांधी वापस जाओ’

मंत्री दिनेश प्रताप सिंह और बीजेपी समर्थकों ने राहुल गांधी के काफिले को रोकने के लिए जमकर नारेबाजी की. नारे लगाते हुए बीजेपी समर्थक कह रहे थे कि ‘राहुल गांधी वापस जाओ’. जानकारी के अनुसार घटना हरचंदपुर थाना क्षेत्र के महावीर डिग्री कालेज के सामने की है. मंत्री और समर्थक लखनऊ प्रयागराज नेशनल हाइवे पर धरने पर बैठे. धरने पर बैठे समर्थकों को हटानें में पुलिस के पसीने छूट गए.

राहुल गांधी देश की माताओं से माफी मांगे

राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह कहते हैं कि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री मोदी की स्वर्गवासी मां को लेकर बोले गए अपशब्दों के खिलाफ बोलना चाहिए था और उन्हें इस मामले में सख्त कार्रवाई करनी चाहिए थी. उन्हें कहना चाहिए था कि उन्हें इस तरह की घटना पर दुख है. मंत्री ने कहा कि ऐसा मालूम होता है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ऐसे लोगों का समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं की मांग है कि राहुल गांधी देश की माताओं से माफी मांगें.

यहां देखें वीडियो:

‘वोट चोर गद्दी छोड़’

प्रर्दशन की वजह से कुछ मिनटों तक राहुल गांधी का काफिला रुका रहा, जिसके बाद राहुल गांधी बछरावां कस्बा पहुंचे, जहां कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. जिसके बाद राहुल गांधी हरचंदपुर विधानसभा के लिए रवाना हुए, जहां वह बटोही रिसॉर्ट में बूथ स्तर के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे.

रायबरेली में राहुल गांधी ने कहा है कि आज की तारीख में हमारा बस एक ही नारा है-‘वोट चोर गद्दी छोड़’. उन्होंने कहा कि ये नारा पूरे देश में प्रूफ हो चुका है. हम इसको आगे भी प्रूफ करते रहेंगे.