रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी ने मंत्री दिनेश सिंह के विरोध प्रदर्शन पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की बढ़ती लोकप्रियता से बीजेपी डिस्टर्ब है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में बीजेपी कार्यकर्ता और पदाधिकारी कांग्रेस का विरोध कर रहे हैं क्योंकि उन्हें अपनी पार्टी गर्त में जाती दिख रही है.
राहुल गांधी आज से दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली में हैं. दौरे के पहले दिन ही राहुल गांधी के काफिले के सामने बीजेपी मंत्री दिनेश सिंह और उनके समर्थकों ने जमकर प्रदर्शन किया. मंत्री दिनेश सिंह ने उनके खिलाफ”गो बैक”क के नारे लगाए. इसी विरोध को लेकर राहुल गांधी जब आज के अपने तीसरे कार्यक्रम स्थल गोरा बाजार पहुंचे, तो उन्होंने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी.
कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि देश भर में ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ का नारा सच साबित हो रहा है और हम इसे बार-बार साबित करेंगे. कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने बताया कि राहुल गांधी अपने दौरे के दौरान कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे और विकास परियोजनाओं की भी समीक्षा करेंगे.
तेजस्वी,राहुल और अखिलेश के लगाए पोस्टर
रायबरेली में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की तस्वीरों वाले पोस्टर लगाए गए हैं जिन पर लिखा है कि ‘भारत की अंतिम आशा, कलयुग के ब्रह्मा, विष्णु, महेश.’ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि राहुल गांधी के रायबरेली दौरे ने पार्टी कार्यकर्ताओं और राज्य के लोगों में नया उत्साह भर दिया है. उन्होंने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी ने देश में हुई वोट चोरी का पूरी तरह पर्दाफाश कर दिया है. पूरा देश उन पर गर्व महसूस कर रहा है.
कई लोगों सेमिलेंगे राहुल गांधी
जिला कांग्रेस अध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि राहुल गांधी सबसे पहले हरचंदपुर में पार्टी के पूर्व पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद वह गोरा बाजार में अशोक स्तंभ का उद्घाटन करने से पहले शहर के एक होटल में प्रजापति समुदाय के सदस्यों से बातचीत करेंगे. उन्होंनेबताया कि इसकेअलावा, वह बूथ के कार्यकर्ताओं सेबातचीत करेंगे और, मनरेगा के तहत बने पार्क का निरीक्षण करने भी जाएंगे.